उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार*

Spread the love

*बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* जनपद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों /बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के निर्देश पर *थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *एक व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुऐ गिरफ्तार* किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  सरस आजीविका मेला 2025: सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखेरी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

पुलिस टीम द्वारा *अभि0 नईम शाह पुत्र नन्हे शाह* निवासी इन्द्रानगर वरसाती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को *चरस की तस्करी करते हुऐ वहद् गोलापुल से तीनपानी रोड पर प्रथम यात्री शेड थाना बनभूलपुरा नैनीताल से 199.15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार* किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 FIR NO- 53/25 U/S 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। अभि0 पूर्व मे भी चोरी के केस मे जेल जा चुका है ।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रवृत्ति भुगतान और नशामुक्त भारत अभियान पर समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

*पुलिस टीम-*
थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी
उ0 नि0 जगवीर सिह
कानि0 भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा,
कानि0 मौ0 यासीन,
कानि0 राजीव कुमार