उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस में सट्टे की खाई वाडी करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस में सट्टे की खाई वाडी करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रोशन पांडे प्रधान संपादक

*कुंडा पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करते एक अभियुक्त को सट्टा उपकरण सहित किया गिरफ्तार

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधमसिंह नगर के द्वारा *आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष कुण्डा के नेतृत्व में कल दिनांक 18/08/2023 को उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी सूर्या व उनके हमराही द्वारा अभियुक्त कासिम अली उर्फ रोहिल पुत्र मौ शफीक निवासी ग्राम कुण्डा सलाम कालोनी थाना कुण्डा जिला ऊधमसिंह नगर के कब्जे से सट्टा उपकरण एक पांकेट डायरी में 14 पेज सट्टा पर्चे 02 अद्द पेन एक अद्द मोबाइल फोन OPPO कम्पनी व सट्टे में प्रयुक्त कुल 1940 रूपयो के साथ कब्रिस्तान के सामने यात्रि प्रतिक्षालय से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 191 / 23 धारा 13 जुआ अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- उप नि0 राजेन्द्र प्रसाद
2-का0284 नरेश चौहान
3- का0 595संजय कुमार
*गिरफ्तार अभियुक्त*

 

कासिम अली उर्फ रोहिल पुत्र मो शफीक निवासी ग्राम कुण्डा सलाम कालोनी थाना कुण्डा जिला ऊधमसिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।