उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में दो पटाखा गोदामों पर प्रशासन की नजर — ई-बिल तो दिखे, स्टॉक पंजिका गायब

Spread the love

रामनगर में दो पटाखा गोदामों पर प्रशासन की नजर — ई-बिल तो दिखे, स्टॉक पंजिका गायब

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 16 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर क्षेत्र में पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गोदामों में नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों की खामियां सामने आईं।

ग्राम पूछड़ी, तहसील रामनगर स्थित श्री अग्रवाल ट्रेडर्स के पटाखा गोदाम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोदाम पक्के भवन में निर्मित है।
जांच में स्टॉक पंजिका रक्षित नहीं पाई गई, हालांकि स्वामी द्वारा सामग्री के ई-बिल दिखाए गए। टीम ने गोदाम स्वामी को स्टॉक पंजिका तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

गोदाम में लाईट की व्यवस्था पाई गई, जिसे नियमों के विपरीत बताते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। वहीं, सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन उपकरण उपलब्ध पाए गए। निरीक्षण के दौरान एबीसी टाइप सिलेंडर, वाटर टाइप सिलेंडर और पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस का ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान जारी।

दूसरी ओर, ग्राम नरसिंहपुर एरेड़ा, तहसील रामनगर स्थित श्री नन्दा लाइन मार्केटिंग, स्वामी उमेश सिंह रावत पुत्र खीम सिंह रावत के पटाखा गोदाम का निरीक्षण भी किया गया।
यहाँ भी स्टॉक पंजिका रक्षित नहीं मिली और सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे पाए गए। गोदाम स्वामी को दोनों व्यवस्थाएँ तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री धामी का संकल्प — राज्य में नहीं बिकेगा कोई ऐसा सिरप जो बच्चों के लिए खतरा बने”

निरीक्षण के दौरान यहाँ भी अग्निशमन उपकरण, एबीसी टाइप और वाटर टाइप सिलेंडर तथा पानी की उचित व्यवस्था पाई गई। हालांकि, बल्ब की फिटिंग से की गई प्रकाश व्यवस्था को नियम विरुद्ध बताते हुए तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।

प्रशासन ने दोनों गोदाम संचालकों को निर्देशित किया है कि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।