क्राइम रामनगर

झोलाछाप चिकित्सको के यहां पड़े छापे दो लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशासन के साथ झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ अचानक छापा मार अभियान चलाया गया। जिस कारण झोला छाप चिकित्सको में हड़कम्प मच गया। कई तो अपनी दुकानें बंद करते चलते बने।बुधवार को एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बीसी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत, डॉ प्रशांत कौशिक,डॉ डीके कोहली और डॉ राहुल की टीम ने झोलाछाप चिकित्सको के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में दो लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चेन स्नेचिंग घटना पर SSP NAINITAL का कड़ा रुख* *सख्त हिदायत के बाद भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस कार्मिक को किया निलंबित* *शहर की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं*

 

 

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत ने दूरभाष पर कहा कि दो चिकित्सालय पर भारी अनियमितताएं मौके पर पाई गयी थी। उन्होंने बताया कि लखनपुर के एक क्लीनिक पर 10 हजार और गुल्लरघट्टी दूसरे क्लीनिक पर 50 हजार रुपए का चालान करने के साथ ही इन दोनों को अपने क्लीनिक बन्द करने के निर्देश दिये गए है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

साथ ही उन्हें एक सप्ताह के भीतर उनसे अपने कागजात दिखाने को कहा गया है । यदि कागजात सही पाए गए तो उन्हें अपनी क्लीनिक चलाने की अनुमति दी जाएगी। अन्यथा सील करने की कार्रवाई की जाएगी।