दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को निकाला बाहर।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास रविवार को साथियों के साथ कानपुर नगर से यमुना नदी में नहाने आए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया। परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कानपुर नगर के बाबूपुरवा थाने के अजीतगंज निवासी सरवर अली के अनुसार वह रविवार को अपने साथी नेता, शानू, सनी, अमान ( 30) के साथ दौलतपुर गांव के पास यमुना नदी में नहाने आया था। अचानक अमान गहरे पानी में जाने से डूबने लगा।
इस पर सभी ने उसे बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। इस पर नदी से बाहर निकलकर शोर मचाया। इस पर आसपास के लोगों की सूचना पर तहसीलदार सुनील कुमार व चौकी इंचार्ज अतुल गौतम मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर अमान का तलाश कराई तो उसका शव मिल गया। इस पर परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तहसीलदार सुनील कुमार बताया कि मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सूचना पर युवक के कुछ परिजन मौके पर आए हैं। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।