उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ ए0एन0टी0एफ0 नैनीताल तथा मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ ए0एन0टी0एफ0 नैनीताल तथा मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल”* द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में *नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को नई पहचान देने की शुरुआत — 121 करोड़ की परियोजनाएँ धरातल पर

 

 

 

आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी/ क्राइम यातायात नैनीताल, व श्रीमान सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन* के पर्यवेक्षण मे *उ0नि0 रविंद्र राणा प्रभारी जिला ए०एन०टी०एफ की टीम* व *मुखानी थाना पुलिस टीम* ने *आम का बगीचा लाल डॉट रोड से एक व्यक्ति को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार* किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  औपचारिकता नहीं, परिणाम चाहिए: ‘जन-जन की सरकार’ अभियान पर सीएम सख्त

 

 

 

*गिरफ्तारी-*
हेम चन्द्र पांडेय पुत्र लक्ष्मी दत्त पांडेय शक्ति विहार मल्ली बमौरी थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 38 वर्ष

*बरामदगी-*
12 ग्राम स्मैक

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के 8 खिलाड़ी राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

*गिरफ्तारी टीम-*
1 उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी
2 का0 गणेश गिरी
3 कां0राजेंद्र जोशी ANTF
4 का0 नवीन कुमार ANTF