उत्तराखंड क्राइम देहरादून

4 वर्षीय बच्चे को घर के आँगन से उठा ले गया  गुलदार 

Spread the love

4 वर्षीय बच्चे को घर के आँगन से उठा ले गया  गुलदार 

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

देहरादून शहर से सटे गांव सिंगली में देर शाम गुलदार 4 वर्षीय बच्चे को घर के आँगन से उठाकर ले गया बच्चे का अभी तक कुछ अता पता नही चल पाया है,एसएसपी देहरादून ने सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कांबिंग के निर्देश दिए हैं, जानकारी के मुताबिक थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से लगे गांव सिंगली में आयांश पुत्र अरुण सिंह उम्र 4 वर्ष को उनके घर के आंगन से गुलदार उठाकर ले गया,

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल सभी सिटी के थाना प्रभारी,सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया है, पुलिस बच्चे की तलाश में जंगल व आसपास के इलाके में लगातार कांबिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"