उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“झगड़े की सूचना में गए पुलिसकर्मियों पर ईट से हमला करने वाले 2 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

झगड़े की सूचना में गए पुलिसकर्मियों से ईट से हमला कर हुड़दंग करने वाले 2 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

दिनांक 25. 5.2024 को पुलिस चौकी रमपुरा में डायल 112 के माध्यम से प्राप्त झगड़े की सूचना में सूचना में रमपुरा क्षेत्र में जा रहे चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल पूरन राम वह कांस्टेबल गणेश सिंह धानिक जब सत्ता चौक पर पहुंचे तो वहां पर कुछ लड़के खड़े थे जिनको पुलिस द्वारा टोकने पर उक्त युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला कर हुड़दंग काटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  "दिल्ली में प्रदूषण प्रतिबंध के बावजूद यात्रियों को राहत, मुख्य सचिव ने रोडवेज बसों के संचालन पर दिए निर्देश"

 

कांस्टेबल गणेश धानिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा FIR नंबर 272/2024 धारा 147/149/186/332/353/504/506 IPC बनाम सोनू खतम आदि पंजीकृत किया गया था उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के दो अभियुक्तगण कसीस उर्फ भूपेंद्र सागर एवम जैकी कोली को आज दिनांक 02/6/2024 को प्रातः 0645 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों/अनुभवी लोगों की समिति गठित करने के निर्देश दिए

 

गिरफ्तार अभियुक्त
1- भूपेंद्र सागर उर्फ कसीस पुत्र श्री राकेश सागर निवासी वार्ड नं0 22 रम्पुरा थाना रुद्रपुर उम्र 20 वर्ष

2- जैकी कोली पुत्र श्री देवकी कोली निवासी वार्ड नं0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर उम्र 19 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन: कुमाऊं में 967 पेयजल योजनाएं अधूरी, कड़ी निगरानी और तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश।

 

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार
2. SI नवीन बुधानी
3. SI दीपक कौशिक
4. SI विकास कुमार
5. का.अमित जोशी
6. का.महेंद्र कुमार
7. का.जगदीश पाठक
8. का.महेंद्र जरमाल
9. का.भूपेंद्र(SOG)
10. का.अमित कुमार