उत्तराखंड क्राइम

ऑपरेशन प्रहार के तहत 05वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

ऑपरेशन प्रहार के तहत 05वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदया एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन मैं चौकी रमपुरा थाना रुद्रपुर द्वारा दिनांक 19/3/2024 को

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

 

(1) फौज वाद संख्या 6605/2021धारा 138ni act अभियुक्त ओमकार गंगवार पुत्र झमन लाल निवासी दूधिया नगर रुद्रपुर
(2) फौज वाद संख्या 1892/21धारा 138ni act मोहम्मद ताज पुत्र यासीन निवासी भूत बंगला रुद्रपुर
(3) केस नंबर2704/20धारा 420/406ipc अभियुक्त सुभाष दास पुत्र श्रीधर दास निवासी काली मंदिर के पास रमपुरा रुद्रपुर
(4) केस नंबर2416/21धारा 60ex act गुरमेज सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी शांति कॉलोनी रुद्रपुर

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूकता अभियान जारी रखने के दिये निर्देश।

 

(5) फौजवाद संख्या 6605/21धारा 138ni act ममता गंगवार पत्नी ओमकार गंगवार निवासी दूधिया नगर रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
पुलिस टीम का विवरण 1. SI नवीन बुधानी
2.Add si नवीन जोशी
3.का. ध्यान सिंह। 4.का. पुरन राम

यह भी पढ़ें 👉  बस हादसे के पीड़ितों को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश