रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम एवं इसमे संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपद में प्रचलित अभियान कम में दिनांक 25.122022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी पंतनगर महोदय के दिशा-निर्देशन में थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-निथुन मण्डल पुत्र पोष्टबिहारी गण्डल निवासी बसन्तीपुर, थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर एवं 2- प्रसन्नजीव मण्डल पुत्र आशीष मण्डल निवासी जगतपुरा वार्ड न0-05 ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 06 बोरो में 293 जिन्दा प्रतिबंचित कछुए जिनका वजन करीब 284 किलोग्राम है तथा परिवहन करने का वाहन XUV UK-18A-1122 बरामद किये गये, एक अभियुक्त राजू मजूमदार मौके से फरार हो गया।
जिसकी तलाश जारी है। उक्त अभियुक्तगण जो पुलिस को देखते ही गाडी से उतरकर अलग-अलग होकर खेतो में भागने लगे थे को पुलिस टीम द्वारा खेतो में पीछा कर अत्यन्त प्रयासो के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। दुर्लभ प्रजाति के कछुए की बरामदगी सम्बन्धी प्रकरणों में उत्तराखण्ड पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 210 / 2022 धारा 9/482/51 वन्य जीव संरक्षण अधिक 1972 पंजीकृत किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि यह एटा मैनपुरी उत्तर प्रदेश से कछुए लाकर गांव-गांव में जाकर हजार रूपये प्रति किलो में बेचते थे, इनके द्वारा कछुओं की तस्करी हेतु लग्जरी वाहनों का प्रयोग किया जाता था ताकि रास्ते में बैरियरस, चैकपोस्ट पर रोका न जाये इस बार भी अभियुक्तगण एटा, मैनपुरी 300 से अनेक बार्डर बैरियर चैकपोस्ट को पार कर गये थे जिनको थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, घटना के सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1-मिथुन मण्डल पुत्र पोष्ट विहारी मण्डल निवासी बसन्तीपुर, थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंहनगर।
2– प्रसन्नजीत मण्डल पुत्र आशीष मण्डल निवासी जगतपुरा वार्ड न0-05 ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर।
फरार अभियुक्त :-
1- राजू मजूमदार पुत्र नामालूम निवासी नामालूम।
बरामदगी :-
1-06 बोरो में कुल 293 जिन्दा प्रतिबन्धित कछुए वजन करीब 254 किग्रा ।
2- परिवहन करने का वाहन XUV नम्बर UK-18A-1122,
3-फरार अभियुक्त राजू मजूमदार का 01 मोबाईल फोन।
मीडिया सेल जनपद उधम सिंह नगर