चंपावत जरा हटके

सचिव आवास विकास उत्तराखंड शासन सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय द्वारा प्रदेश के जनपदों वाहन पार्किंग परियोजनाओं की जनपदवार समीक्षा की गई।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

चंपावत 4 फरवरी2023

सचिव आवास विकास उत्तराखंड शासन सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय द्वारा प्रदेश के जनपदों वाहन पार्किंग परियोजनाओं की जनपदवार समीक्षा की गई। जनपद चम्पावत में वाहन परियोजना निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने अवगत कराया कि चम्पावत *जिले में कुल 8 स्थानों में वाहन पार्किग निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे जिनमें में 6 स्थानों में वाहन पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव शासन से स्वीकृत हो गए हैं। सभी में निर्माण की कार्यवाही भी गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर एसएसपी नैनीताल ने युद्ध स्मारक हल्द्वानी में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

 

6 स्वीकृत वाहन पार्किंग परियोजनाओं में चम्पावत नगर में 48 वाहन क्षमता की मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण हेतु प्रथम किश्त के तहत 128.16 लाख रुपये, नगरपालिका टनकपुर में 79 वाहन क्षमता की वाहन पार्किंग हेतु प्रथम किश्त 110.72 लाख रूपये, नगर पालिका लोहाघाट अंतर्गत 22 वाहनों की क्षमता हेतु 122.40 लाख रुपये तथा पर्यटक आवास गृह लोहाघाट परिसर में 41 वाहनों की क्षमता हेतु प्रथम किश्त के तहत 116.44 लाख रुपये तथा पर्यटक आवास गृह चम्पावत में 64 वाहन क्षमता की पार्किग निर्माण हेतु प्रथम किश्त के तहत 173.43 लाख रुपये, व पर्यटक आवास गृह टनकपुर में 96 वाहन क्षमता की मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग निर्माण हेतु प्रथम किश्त के अन्तर्गत 199.30 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ को मिलेगा वैश्विक बाजार, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिए रणनीतिक निर्देश

 

 

 

जिलाधिकारी ने सचिव आवास को अवगत कराया कि जिले से 2 स्थानों पूर्णागिरी एवं लोहाघाट में स्थित गैस गोदाम की भूमि में भी मल्टी स्टोटी पार्किंग निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में अनेक स्थानों में विभागों की खाली पड़ी भूमि में भी ग्रीन पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, वर्तमान में लोहाघाट में चिकित्सा विभाग की खाली पड़ी भूमि में 200 वाहन क्षमता की ग्रीन पार्किंग बनाई जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में ग्रीन पार्किंग को फोकस कर विभिन्न क्षेत्रों में स्थलों का चयन
किया जा रहा है। वीसी में अपर जिलाधिकारी हेमत कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मतदान सामग्री के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान।

जिला सूचना अधिकारी
चम्पावत।