चंपावत उत्तराखंड जरा हटके

जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा तहसील पाटी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी का किया निरीक्षण ।

Spread the love

जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा तहसील पाटी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी का किया निरीक्षण ।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

*जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा तहसील पाटी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी का निरीक्षण किया।* इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा *पाटी बाजार क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार पाटी एवं खंड विकास अधिकारी पाटी को स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से पाटी क्षेत्र में वृहद स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।* जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार क्षेत्र में सभी व्यापारियों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें तथा दुकानों के बाहर सुखा तथा गीले कूड़े को अलग-अलग डिब्बे में रखने के साथ ही उनका नियमित उठान कूड़ा वहान के माध्यम से नगर पालिका लोहाघाट द्वारा निर्धारित स्थानों तक पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बावजूद भी अगर कोई व्यापारी, व्यक्ति गंदगी करते पाया जाता है तो नियमानुसार तत्काल उसका चालान किया जाए। *जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील पाटी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए।* उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में लंबित वादों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही भू अभिलेखों, लंबित ऑडिट आपत्तियों, खाता खतौनी, निर्वाचन संबंधित कार्यों व राजस्व कार्यों के बारें में संबंधित पटल प्रभारियों से जानकारी ली। *जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि क्षेत्र में ऐसे गांव जो वर्तमान तक सड़क सुविधा से वंचित है और कुछ ही किलोमीटर 2 अथवा 3 किलोमीटर सड़क बन जाने से सड़क सुविधाओं से जुड़ जाते हैं। ऐसे गांव की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराए ताकि इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़े जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जा सके।* जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के ऐसे गांव को भी चिन्हित करें जहां चकबंदी से लोगों को अधिक लाभ मिले, इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें चकबंदी हेतु राजी कराए तथा इसका भी प्रस्ताव उन्हें उपलब्ध कराए। *जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के सभी पटवारी अपने-अपने पट्टी क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी विभागों के भवनों, परिसंपत्तियों की वर्तमान स्थिति, संचालन, असंचालित के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराए, ताकि खाली पड़े सरकारी भवनों, परिसंपत्तियों का सही उपयोग किया जा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों का उपयोग आपदा के समय आपदा राहत केंद्र के रूप में कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में जहां-जहां पर पेट्रोल पंप को खोलने की आवश्यकता है ऐसे स्थान में भूमि चिन्हित करें अथवा लोगों को प्रेरित करें ताकि लोगों को पेट्रोल पंप की सुविधा जगह-जगह मिल सकें।

यह भी पढ़ें 👉  "मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति के युवाओं से संवाद कर विकास का संकल्प दोहराया

 

 

*इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी का भी निरीक्षण किया।* जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सफाई स्वच्छता का विषय ध्यान रखा जाए, रोगियों को बेहतर इलाज, सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि परिसर में पड़े खाली भवनों व भूमि का सही उपयोग हो। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाली सड़क का सुधारीकरण किए जाने व स्वास्थ्य केंद्र को बी श्रेणी में ले जाने हेतु कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी के समझ रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रात्रि चैकिंग है जारी।

 

इस मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, फार्मासिस्ट प्रकाश सिंह खड़ायत, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचोली, दीपक भट्ट आदि उपस्थित रहे। *इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड के दूरस्थ गांव कोटा पहुंचकर दुग्ध उत्पादन के ग्रोथ सेंटर कोटा का निरीक्षण कर समिति के अध्यक्ष व संचालक कृष्णानंद जोशी से आवश्यक जानकारी ली।*

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की समीक्षा बैठक

 

 

जोशी ने अवगत कराया कि उनके ग्रोथ सेंटर से कुल तीन दुग्ध समितियों के लगभग 150 दुग्ध पालक जुड़े हैं। प्रतिदिन 170 लीटर तक दूध एकत्रित होता है। जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दूध से छिरबी भी बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्य की सराहना करते हुए और अधिक उत्पादन बढ़ाने को कहा।