बुलंदशहर उत्तर प्रदेश क्राइम

तीन किसानों की दुखद मौत, कुआं में पंपिंग सेट ठीक करते समय हुई घातक हादसा।”

Spread the love

तीन किसानों की दुखद मौत, कुआं में पंपिंग सेट ठीक करते समय हुई घातक हादसा।”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई एक दुखद घटना में तीन किसान बेहोश हो गए। यह घटना शनिवार को प्रात: 8 बजे के करीब घटी, जब कैलाश (42), हंसराज (38), और अनिल (30) खेतों में स्थित ट्यूबवेल पर पंपिंग सेट को ठीक करने काम में लगे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे 04 वारंटी आए पुलिस की गिरफ्त में*

 

 

पहले कैलाश ने कुआं में उतरकर काम शुरू किया और पंपिंग सेट को ठीक करने लगे। कुछ समय बाद, अनिल और हंसराज भी उनकी मदद के लिए कुएं में उतरे, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों किसान बेहोश पड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनी ढाई साल की मासूम बेटी को छत से फेंककर मार डाला।

 

 

आसपास के एक पड़ोसी ने उनकी परिस्थिति को देखकर तुरंत मदद की और अन्य लोगों की सहायता से उन्हें कुएं से निकाला। उन्हें जाहंगीराबाद के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो किसानों की मौत की घोषणा की गई। कैलाश की स्थिति भी नाजुक बताई गई, और वह भी कुछ समय बाद दम तोड़ दिये।

यह भी पढ़ें 👉  *एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की पहल* *इस वर्ष फरियादियों के 404 खोए मोबाइल लौटाकर बिखेरी मुस्कान और जीता विश्वास*