बागेश्वर उत्तराखंड जरा हटके

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बीआरओ द्वारा किए जा रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया।

Spread the love

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बीआरओ द्वारा किए जा रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बीआरओ द्वारा किए जा रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय। साथ ही सड़क में पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त सडकें बनाना प्रदेश सरकार का उददेश्य है जिसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बालीघाट से शामा तक चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डामरीकरण का कार्य समय पर पूर्ण किया जाय तथा इसमें सभी तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखा जाय। कहा कि डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान विशेष रूप से रखा जाय, ताकि इसका लाभ लंबे समय तक जनता को मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों के सुधारीकरण व उन्हें सुगम बनाने के लिए कृतसंकल्प है सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोनिवि से अन्य सड़कों की स्थिति व कार्यों की जानकारी ली तथा सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मार्ग में किए जा रहे डामरीकरण की चौड़ार्इ भी नपवार्इ तथा मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण का सैंपल लेते हुए इसके जांच के निर्देश दिएं ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खेलो मास्टर्स गेम्स के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

 

 

 

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोनिवि भुबन जोशी, जेर्इ बीआरओ एके भाष्कर मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।