अल्मोड़ा उत्तराखंड जरा हटके

उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया: निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी के कड़े निर्देश।

Spread the love

उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया: निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी के कड़े निर्देश

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

अल्मोड़ा। पुलिस लाइन अल्मोड़ा में सोमवार से शुरू हो रही उत्तराखंड पुलिस आरक्षी (पुरुष) की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री से मिलीं सारकोट की ग्राम प्रधान, ग्रामीण विकास कार्यों पर आभार व्यक्त

 

 

 

एसएसपी ने पुलिस लाइन अल्मोड़ा मैदान का दौरा कर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा को भर्ती प्रक्रिया को सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

 

 

 

इस दौरान सीओ गोपाल दत्त जोशी, विजय विक्रम, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन दरबान सिंह मेहता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एसएसपी ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  स्यानाचट्टी झील से जल निकासी के प्रयास तेज़, सीएम धामी ने दिए सख़्त निर्देश

 

 

 

भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर मिल सके।