अल्मोड़ा जरा हटके

डाक विभाग द्वारा ‘‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2022-23 (विषय 2047 के भारत के लिए दृष्टिकोण) का आयोजन किया गया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

अल्मोड़ा, 11 अप्रैल, 2023 – अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मण्डल राजेश बिनवाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा ‘‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2022-23 (विषय 2047 के भारत के लिए दृष्टिकोण) का आयोजन दिनॉंक 01 जुलाई, 2022 से 30 नवम्बर, 2022 तक किया गया। इसमें अल्मोड़ा मण्डल से विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पूरे उत्तराखण्ड परिमण्डल में कुल 12 विजेताओं का चयन इस प्रतियोगिता में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगजनों के लिए डेटाबेस और शिविर: योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा

 

 

उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा मण्डल के 4 प्रतिभागियों द्वारा इसमें सफलता प्राप्त की गयी। इस प्रतियोगिता में डा0 पवन ठकुराठी, लोअर माल रोड तल्ला खोल्टा ने लिफाफा वर्ग ने प्रथम, डा0 ललित मोहन सिंह रानीधारा टॉप ने अंतर्देशीय वर्ग में द्वितीय, ईशान अरोड़ा, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा ने लिफाफा वर्ग में द्वितीय तथा नेहा आर्या गॉधी इण्टर कालेज पनुवानौला द्वारा अंतर्देशीय वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में, जिला बार संघ, आ टी ओ, एवं पुलिस विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के साथ विशेष बैठक की गई।

 

 

उन्होंने बताया कि विजेताओं को आज अधीक्षक डाकघर कार्यालय, अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।

जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।