अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप।

Spread the love

फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप।

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

इगलास थाना क्षेत्र के गांव बक्सा: गांव बक्सा के निवासी हरकेश पुत्र भीकंबर ने पांच साल पहले गांव बसेरा की निवासी प्रीति के साथ शादी की थी। हालांकि, इस खुशी की बात के बाद उनके ससुराल वाले दहेज में एक बुलेट की मांग कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप प्रेति को प्रताड़ित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार *हल्द्वानी पुलिस/ एस0ओ0जी0 का सट्टे के 02 अड्डे पर छापेमारी*

 

 

दहेज के मामले में समाज के कई सदस्यों ने इसकी निंदा की है और इसे एक घोर अत्याचार के रूप में देखा है। गांव के सामाजिक संगठनों और अधिकारिकों ने इस मामले की जाँच के आदेश दिया है और कुछ कदम उठाने का आलंब किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीपीयू हल्द्वानी द्वारा विशेष अभियान, नो पार्किंग में वाहन पार्क कर यातायात अवरुद्ध करने वालों पर हुई कार्यवाही

 

 

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से देखा है और उसने शांति और सुरक्षा की सख्ती से सुनिश्चित करने का आलंब लिया है। दहेज प्रथा और स्त्री उत्पीड़न के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अधिकारिक उपायों की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  *SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों भी शिकंजा जारी* *सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र*

रविवार को फंदे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी गई। हरकेश की तहरीर पर पति श्याम सहित ससुर लालाराम, जेठ विनीत व सास पुष्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुष्पा को पकड़ लिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी सास को जेल भेज दिया गया। उधर मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने गांव बक्सा ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।