पिथौरागढ़ उत्तराखंड जरा हटके

“स्वच्छता के लिए कूड़ानिस्तारण कार्यों में आपसी समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका: जिलाधिकारी ने दिये  निर्देश”

Spread the love

“स्वच्छता के लिए कूड़ानिस्तारण कार्यों में आपसी समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका: जिलाधिकारी ने दिये  निर्देश”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वच्छता तभी बनी रह सकती है जब जनपद का कूड़ा निस्तारण कार्य जनपद के नगर निकाय, जिला पंचायत एवं विकास खण्ड कार्यालयों के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जायेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को कूड़ामुक्त एवम स्वच्छ बनाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है उक्त संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने जनपद के नगर निकायों, जिला पंचायत के अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ जनपद के कूड़ा निस्तारण कार्यों की समीक्षा जिलधिकारी कार्यालय कक्ष में की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की 81.72 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति

 

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के नगर निकायों से आए अधिशाषी अधिकारियो से कूड़ा निस्तारण से सम्बन्धित जानकारी ली गई व निर्देश दिए कि वे डंपिंग जोन बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, त्रियुगीनारायण समेत कई स्थल होंगे विकसित

 

 

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को भी कूड़ा निस्तारण के संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कूड़ा एकत्रीकरण व निस्तारण की समन्वित कार्य योजना का यह परिणाम देखने को मिल रहा है कि जनपद के नगर, कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा कूड़ा नालियों व सड़कों में न फेंककर उनके क्षेत्रों में स्थापित कूड़ेदानों में ही डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर रोपे 8 लाख से अधिक पौधे, मुख्यमंत्री धामी ने दिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प

 

 

सभी संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि वे भी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों के कूड़ेदानों में एकत्रित कूड़े को नियमित रूप से उठाते हुए निर्धारित डंपिंग जोन में डालना सुनिश्चित करें तथा संबंधित नगर निकाय के अधिकारी संबंधित डंपिंग जोन से भी कूड़े का निस्तारण नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल जोशी, डीपीआरओ हरीश आर्य,नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।