सियासत उत्तराखंड हल्द्वानी

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं मंडल दौरे से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष का सराहनीय आभार

Spread the love

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं मंडल दौरे से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष का सराहनीय आभार

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

हल्द्वानी- राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष  सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दौरा कुमाऊं मंडल के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदि कैलाश एवं जागेश्वर धाम के दर्शन से मानस खंड के धार्मिक पर्यटन स्थल विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यान माला के चतुर्थ संस्करण के अंतर्गत तृतीय ऑनलाइन व्याख्यान का हुआ आयोजन।

 

 

दायित्व धारी श्री सुरेश भट्ट ने प्रधानमंत्री जी के कुमाऊं मंडल के दौरे में 4200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड को विकास की नई दिशा देने के साथ-साथ धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहचान देने वाला रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में आना यहां की नई धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बनाएगा। केदार खंड की तरह ही मानस खंड में भी पर्यटन वह तीर्थाटन को नए पंख लगेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे पर देवभूमि की जनता द्वारा हृदय की गहराइयों से स्वागत सत्कार किया जाने पर आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से मानस खंड नई पहचान बनाएगा और इस क्षेत्र का आर्थिक चक्र और मजबूत होगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। भट्ट ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के देवभूमि पधारने, और उन्हें यहां आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  माता-पिता का साया खोने वाले खैनुरी के तीन अनाथ बच्चों की मदद को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बढाया हाथ।