रोशनी पांडे प्रधान संपादक
बाल कल्याण समिति राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली द्वारा नए वर्ष की पूर्व संध्या पर विद्यालय में जिंदल वस्त्रालय एवं बालाजी ज्वेलर्स रामनगर तथा डीएस नमः हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ढिकुली के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली, प्राथमिक विद्यालय ढिकुली एवं आगनबाड़ी ढिकुली के बच्चों को स्वेटर, स्कूल शूज एवं स्कूल बैग तथा अनेक गिफ्ट प्रदान प्रदान करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुंजन जिंदल ने कहा कि वह बच्चे जीवन में बहुत आगे बढ़ते हैं जो अभाव में हिम्मत नहीं हारते।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला ने बच्चों को अपना सर्वोत्तम देने हेतु प्रेरित किया एवं सहयोग के लिए दोनों संस्थानों का आभार जताया। बाल कल्याण समिति के दिनेश रावत संसाधन विहीन बच्चों को संसाधन उपलब्ध कराने तथा उनकी बेहतर शिक्षा के लिए सदैव तत्पर है ।क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती खष्टि देवी ने बच्चों विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा द्वारा समाज में अपना स्थान बनाने को कहा। बाल कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट एवं ऑडिटर नरेंद्र नैनवाल ने बच्चों को बेहतर जीवन सार्थक जीवन हेतु टिप्स दिए ।
कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मुख बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ जागरूक करने हेतु एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिंदल वस्त्रालय द्वारा 45 बच्चों को स्वेटर एवं स्कूल शूज वितरित किए गए तथा सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए ।
डीएस नमः हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के सौजन्य से बच्चों को स्कूल बैग एवं गिफ्ट वितरित किए गए। कार्यक्रम में चारुल जिंदल, पूजा जिंदल ,डीएस नेगी, सीएस बिष्ट, कुंदन लाल ,नवीन कांडपाल ,सी एस रावत ,हेम पांडे ,रुचि आर्या, आशा मेहरा, धनी खुल्बै ,बलवंत रावत ,प्रभात सक्सेना, संतोष तिवारी, सीबीएस कन्याल, अयूब अंसारी ,अब्दुल वहीद ,रघुवर सिंह ,मोहन सिंह, भगवत जीना ,मदन मोहन अनेक गणमान्य लोग तथा 425 बच्चे उपस्थित थे। बाल कल्याण समिति राइका ढिकुली परिवार द्वारा जिंदल वस्त्रालय एवं डीएस नमः हॉस्पिटैलिटी ग्रुप का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीबीएस कन्याल ,दिनेश रावत एवं रमेश बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।