उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम रूद्रपुर

: तलवार से हमला करने वाले एक आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

: तलवार से हमला करने वाले एक आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रुद्रपुर क्षेत्र में हुई तलवारबाजी की घटना में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त तलवार की गई बरामद
दिनांक 15.09.2023 को वादी वादी  विकास चौहान की तहरीर दिनांक 14.09.2023 को योजनाबद्ध तरीके से रिजवी उर्फ रिजवान अहमद, एजाज अहमद, रवि चौहान व 2-3 लोगो के साथ मिलकर रिजवान ने तलवार से जानलेवा हमला कर वादी को गम्भीर रूप से घायल करने के सम्बन्धि में प्राप्त हुई तहरीर पर मु0 FIR NO 530/2023 धारा 147/148/149/307/504/506 /34 IPC बनाम, 1- रिजवान अहमद उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद नई बस्ती खेड़ा रुद्रपुर 2- एजाज अहमद पुत्र अली निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर, 3- रवि चौहान पुत्र हरीशंकर निवासी रम्पुरा संतोषी मन्दिर के पास वार्ड नं0 17 रुद्रपुर व 2-3 अज्ञात लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी रम्पुरा उ0नि0  के0सी0 आर्या के सुपुर्द की गई l

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल घटना के बाद शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने पर मा0 उच्च न्यायालय ने की एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा व नैनीताल पुलिस की प्रशंसा*

 

अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये।

 

 

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से दिनांक 18.09.2023 को 01 नामजद अभियुक्त रिजवान अहमद उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद नई बस्ती खेड़ा रुद्रपुर को संतोषी माता मन्दिर मार्ग खेड़ा से गिरफ्तार किया गया, गिरप्तार अभियुक्त रिजवान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार बरामद की गयी है। अभियुक्त रिजवान की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 4/25 A ..ACT बढोतरी की गयी। अभियुक्त को अकब से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर हेतू डॉ. जफर सैफी अध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव मनोनित, बधॉइयो का तांता।

 

गिरफ्तार अभियुक्ता 1-रिजवान अहमद उर्फ रिजवी पुत्र नजीर अहमद नई बस्ती खेड़ा रुद्रपुर कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर।
बरामदग 1- घटना में प्रयुक्त एक अदद तलवार।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान अहमद-
1- FIR NO-629/2021 धारा-323/504/506 IPC
2- FIR NO-642/2021 धारा-504/506 IPC
3- FIR NO-670/2021 धारा-323/504/506 *

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में एग्री-होर्टि एकेडमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की तैयारी, सीएम धामी ने वर्किंग प्लान के निर्देश दिए"