"Tragic Accident in Rishikesh:
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश क्राइम

ट्रैक्टर-ट्रॉला पलटने से एक की मौके पर हूई मौत जबकि एक घायल।

Spread the love

ट्रैक्टर-ट्रॉला पलटने से एक की मौके पर हूई मौत जबकि एक घायल।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में पनैठी-गंगीरी रोड पर स्थित शराब ठेका के पास शनिवार दोपहर ईंटों से ओवरलोड एक ट्रैक्टर-ट्रॉला पलट गया। हादसे में चालक और ट्रैक्टर पर बैठे दो मजदूर ईंटों के ढेर में दब गए। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ईंटों के ढेर में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की टीम का बड़ा ऑपरेशन: देह व्यापार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, महिला सरगना सहित 05 हुए गिरफ्तार।

 

 

पुलिस के अनुसार थाना बरला के गांव अलखपुर निवासी ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र (30) पुत्र करन सिंह उर्फ हीरालाल गांव के दो मजदूर महेंद्र पुत्र बाबूलाल व रवेंद्र पुत्र नरायन के साथ एक भट्ठा से ट्रैक्टर-ट्रॉला में ईंटें भरकर ओजोन सिटी अलीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में पनैठी के निकट शराब की दुकान के पास ट्रॉला का टायर फट गया। टायर फटने से ट्रैक्टर-ट्रॉला सड़क किनारे पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉   पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से शराब पिला रहे एक व्यक्ति को देशी शराब तथा डिस्पोजल के साथ किया गिरफ्तार

 

चालक के साथ ट्रैक्टर पर बैठे महेंद्र व रवेंद्र ईंटों के ढेर के नीचे दब गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों और जेसीबी की मदद से तीनों को ईंटों के नीचे से बाहर निकाला। लेकिन जब तक चालक वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। पनैठी पुलिस चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।