क्राइम नैनीताल

15 लाख स्मैक व अवैध तमंचा कारतूस के साथ चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय- प्रधान संपादक

बरेली उ.प्र. से आकर गैंग बनाकर अवैध हथियारों के बल पर बना रहे थे स्मैक सप्लाई की Nainital Police ने 04 आरोपियों के कब्जे से 15 लाख की स्मैक, पंप एक्शन गन, अवैध तमंचा, कारतूस और गुप्ति (चाकू) बरामद।

यह भी पढ़ें 👉  मौत का न्योता! टाइगर एरिया में बिना सुरक्षा सफाई का काम ढेला रेंज में मजदूरों को सीधे मौत के मुंह में भेज रहे अधिकारी ढेला रेंज बना डेथ ज़ोन, अफसरों की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 

 

पंकज भट्ट, SSP Nainital के कुशल नेतृत्व में जनपद नैनीताल की थाना मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने बढ़ रहे अवैध नशा और हथियार के खिलाफ अभियान चलाकर हल्द्वानी के थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत एक घर में छापा मारकर लाखो रुपए की 139 ग्राम स्मैक के साथ 3 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया और चौथे व्यक्ति के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, पंप एक्शन गन, 24 जिंदा कारतूस व एक गुप्ति (चाकू) बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  “नशे पर करारा प्रहार—एसओटीएफ के समन्वय से स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार”

 

 

संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
Uttarakhand Police #DrugsFreeDevbhoomi