रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा आपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत संदिग्धों की धरपकड़ व अवैध शराब व मादक पदार्थो की अवैध तस्करी रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में कल दिनांक 22/12/22 को थाना कुण्डा पुलिस द्दारा अभियुक्त मौ० कासिम पुत्र मौ0 आरिफ निवासी ग्राम अफजलपुर थाना मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष को 141 ग्रांम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक को परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल रजि0 संख्या UP21BT6331 अपाचे 160 CC को अनाज मण्डी के पीछे ढेला नदी को जाने वाले सड़क पर से समय 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को फतेहगंज बरेली से कम दाम में लाकर काशीपुर कुण्डा व जसपुर क्षेत्र में ऊँचे दाम पर बेचना बताया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 325/22 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*बरामद माल*
1-अभि0 मौ0 कासिम के कब्जे से बरामद 141 ग्राम अवैध स्मैक
2- मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UP21BT6331
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*