उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“अप्रत्याशित पानी की स्थिति ने बिगाड़ी कार्यक्रम की योजना शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष आप।

Spread the love

“अप्रत्याशित पानी की स्थिति ने बिगाड़ी कार्यक्रम की योजना शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष आप।

सुब्रत विश्वास- संवाददाता

आज मलधन क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जाना था जैसे ही 64 नंबर गेट से आगे बढ़े तो रेलवे फाटक के नीचे कमर कमर तक पानी भरा हुआ था आधा घंटा वहां पर इंतजार किया उसके बाद विभाग से कहकर मोटर चलवाई तब जाकर थोड़ा पानी कम हुआ शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष आप।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 110 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

जब वहां पर कर्मचारियों से पता किया तो उन्होंने बताया कि हमें तो ठेकेदार ने लगाया है यानी रेलवे विभाग ने भी आगे ठेकेदार रखे हुए और फिर ठेकेदार ने आगे मोटर चलाने वाले और उनकी अपनी मर्जी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  जिम कार्बेट पार्क का दिल कहलाने वाला ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खुला।

 

 

कब पानी की निकासी करें या ना करें लेकिन गरीब जनता का कोई नहीं आज सरकार डबल इंजन की सोई हुई है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सांसद विधायक सिर्फ पार्टी और जाति धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे तो विकास के नाम पर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर इन लोगों को ऐसा सोता की जनता ने हमें चुना है तो जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए इस आवाज को उठाना चाहिए।