बदरीनाथ उत्तराखंड क्राइम

मलबा के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित: हाईवे बंद, लंबी कतारें बनी।

Spread the love

मलबा के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित: हाईवे बंद, लंबी कतारें बनी।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

उत्तराखंड के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के टैया पुल के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के बंद होने के बाद वाहनों की लंबी कतारें बन गई हैं। बीआरओ द्वारा हाईवे को साफ करने का काम शुरू किया गया है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण हाईवे बार-बार बंद हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, महिला सहित 09 नशे के तस्कर हुए गिरफ्तार* *कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआं, हल्द्वानी, तल्लीताल एवं मुखानी पुलिस का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही* *स्मैक, नशीले इंजेक्शन, चरस व 348 पव्वे अवैध अंग्रेजी/देशी शराब, 119 पाउच खाम बरामद*

 

शनिवार को भीमताल के तोताघाटी में आने वाले मलबा के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लगभग 16 घंटे तक बंद रहा। इसके परिणामस्वरूप चारधाम यात्री और अन्य लोग दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हुए। वाहनों को उनकी आवश्यकताओं की वस्तुएं भी समय पर नहीं पहुंच सकीं। विद्युत विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन मलबा की वजह से काम बार-बार बंद हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन

 

भल्लेगांव के पास भी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था, लेकिन इसे शाम तक सुचारू किया जा सका। इसके बाद देवप्रयाग से 12 किमी आगे श्रीनगर मार्ग पर भल्लेगांव के समीप फिर से मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था, जिसे शाम तक हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खेलों के लिए खटीमा में समग्र तैयारियों की समीक्षा की