किच्छा क्राइम

125.5 ग्राम अवैध स्मैक सहित कुख्यात स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

125.5 ग्राम अवैध स्मैक सहित कुख्यात स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत,उधम सिंह नगर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी पिछले कुछ समय से नशे के विरुद्ध उधमसिंह नगर पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी 125.5 ग्राम अवैध स्मैक सहित कुख्यात स्मैक तस्कर किच्छा उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार। करीब 12 लाख रुपए आंकी गई बरमाद स्मैक की कीमत।

 

 

 

जनपद में किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों को नहीं जाएगा बक्शा
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदों को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के विजन में कार्य कर नशा मुक्त व नशे के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

 

 

उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक किच्छा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिसअधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के पर्यवेक्षण में दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 21/22-07-2023 की रात्रि को ग्राम दरऊ में गुरुनानक पैट्रोल पम्प के सामने मुख्य सड़क से अभियुक्त अजीम उर्फ बबलू पुत्र शरीफ अहमद निवासी मौहल्ला अफसारियान थाना मीरगंज जिला बरेली UP उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 125.50 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना रजि0न0 UK06AD-9026 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No.255/23 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई

 

 

 

गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बरामदा स्मैक को तस्लीम चाचा निवासी चन्दपुर सनिया थाना सीबी गंज बरेली से खरीदकर लाना व स्मैक को सलीम निवासी बदनपुरी खजूरिया जो दरऊ किच्छा क्षेत्र में टैम्पो चलाता है को बेचने के लिये लाना बताया गया तथा यह भी बताया कि 03 वर्षो से स्मैक का धंधा कर रहा हुँ वर्ष 2021 में स्मैक के केस में मीरगंज थाने से जेल जाना भी बताया गया। नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
अजीम उर्फ बबलू पुत्र शरीफ अहमद निवासी मौहल्ला अफसारियान थाना मीरगंज जिला बरेली UP।
बरामदगी-
1-125.50 ग्राम स्मैक
2-मोटरसाइकिल संख्या UK06AD-9026 बजाज प्लेटिना
3-एक अदद मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी ।
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 326/21 धारा 8/21/60/29 NDPS ACT थाना मीरगंज उ0प्र0।
मीडिया सेल
जनपद उधमसिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 107 वाहनों के चालान, 5 वाहन सीज