जरा हटके रामनगर

आवादी से 13 विसेला विसेला किंग कोवरा सहित 32 विशेले सापं रेस्क्यू  के बाद जंगल‌‌ मे‌ किये‌ आजाद।

Spread the love

आवादी से 13 विसेला विसेला किंग कोवरा सहित 32 विशेले सापं रेस्क्यू  के बाद जंगल‌‌ मे‌ किये‌ आजाद।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर,सावन माह के चलते वर्षांतो‌ के कारण इंसानों के साथ-साथ अव वन्यजीवों का भी जीना दुश्वार हो चुका है। अधिक गर्मी व‌ वरसात के कारण वन्य जीव आबादी की और चले आ रहे हैं।जिसके चलते रामनगर में‌‌ सापों की जान बचाने में कार्बेट प्रशासन वनविभाग,व‌‌ सेवदा स्नेक ने अपनी‌ टीम गठिथ कर सांपों को बचाने में जुटी हैं।तो वहीं तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी ‌देवद्रं‌र रजवार,कोसी रेंज अधिकारी सेखर तिवारी,वनदरोग ‌विरेद्रं पांडे,

यह भी पढ़ें 👉  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रेफिक नैनीताल* द्वारा हल्द्वानी कोतवाली मीटिंग हॉल में *हल्द्वानी शहर के ई–रिक्शा चालकों* के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

 

 

के नेतृत्व में सेव द स्नेक एंड वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी ने‌ वन विभाग के सहयोग से आज 20,सर्पों को ग्राम व घरों से रेस्क्यू कर वन‌ विभाग के सहयोग से घने जंगलों में आजाद किया गया,जिनमें 13 फिट लम्बा विसेला किंग कोमरा सांप सहित दो कोवरा सांप 18 रेड स्नेक घोड़ा पछाड़, विषैले‌ 2 कोबरे, 6 पाइथन अजगर, , 1 गोये मोनिटर ‌लिजरड का बच्चा , 3 गुलफ‌ स्नेक,3 कुकरी को भी‌ किया आजाद,
वही संरक्षक जितेंद्र पपने ने अपील की है। कि यदि किसी के घर व खेतो में सांप निकले तो‌ तुरंत वनविभाग या‌‌ सो साइटी को‌‌ सूचना‌ दें, तत्काल आपकी समस्या का समाधान होगा परन्तु सापों को न‌ मारे‌ उनकी जान बचाने में ‌हमारी मदत करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून तैयार वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के स्वागत को: संस्कृति, आयुष और पर्यटन को मिलेगी वैश्विक पहचान।

 

 

इस मोके पर वन दरोगा विरेन्द्र‌ प्रशाद, पाण्डे, चंद्रसैन कश्यप, विक्की कश्यप, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप,अनुज कश्यप, राजीव अग्रवाल मोनू भाई,रवि रावत,महेंद्र आर्य, आदि लोग मोजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार)   अभिनव कुमार ने शिष्टाचार भेंट की।