उत्तर प्रदेश क्राइम

फाल्ट सुधारते समय करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की हुई मौत।

Spread the love

फाल्ट सुधारते समय करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की हुई मौत।

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक
सदर कोतवाली क्षेत्र के बगथरी गांव निवासी जयसिंह (40) शाहगंज विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व ढूठेर गांव में फाल्ट सुधारने के दौरान अचानक आपूर्ति शुरू होने से वह करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को जयसिंह की मौत हो गई। गुस्साए परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। गौरीशंकर मंदिर के समीप शव सड़क पर रखकर राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग को जाम कर दिया। वह मुआवजे की मांग कर रहे थे।फाल्ट सुधारते समय करंट की चपेट में आने से घायल संविदा कर्मी की मौत के बाद बुधवार को ग्रामीण भड़क गए। परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर राबर्ट्सगंज-घोरावल मुख्य मार्ग पर गौरीशंकर मंदिर के पास जाम लगा दिया।
मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामशकल और एसडीएम के आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।सदर कोतवाली क्षेत्र के बगथरी गांव निवासी जयसिंह (40) शाहगंज विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व ढूठेर गांव में फाल्ट सुधारने के दौरान अचानक आपूर्ति शुरू होने से वह करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को जयसिंह की मौत हो गई। गुस्साए परिजन शव लेकर गांव पहुंचे।
इसी बीच राज्यसभा सांसद रामशकल और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मबीर तिवारी भी पहुंच गए। सांसद ने बिजली विभाग के एक्सईएन से वार्ता कर परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त होने पर आवागमन बहाल हो पाया। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का आतंक: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन