उत्तर प्रदेश कन्नौज क्राइम

शादी के दूसरे दिन दूल्हे ने अपने कमरे में फंदा लगाकर कि अपनी जीवन लीला समाप्त।

Spread the love

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

कन्नौज जिले में तालग्राम थाना क्षेत्र के मछरैया गांव में शादी के दूसरे दिन दूल्हे ने सुहागरात के सजे कक्ष में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन उसे छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब आत्महत्या की वजह तलाश रही हैमछरैया गांव के मनोज यादव की बरात 26 मई को कन्नौज सदर कोतवाली के देवीपुर्वा गई थी। शादी के बाद बरात 27 मई को पास लौटी थी। 28 मई की रात 10 बजे उसकी पत्नी शौच को घर में बने शौचालय में चली गई। इस बीच दूल्हा फंदा पर लटक गया। पत्नी शौच से वापस आई और मनोज को लटका देखा तो शोर मचाया।

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

 

परिजन फंदे से उतार कर उसे सौ शैय्या अस्पताल छिबरामऊ लेकर गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल ने बताया कि सौ शैय्या अस्पताल से मेमो मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आत्महत्या की वजह तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वो भी कुछ बताने की हालत में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार