जरा हटके नैनीताल रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण कर इन्हें वन क्षेत्रों से हटाने की कार्यवाही की गयी।

Spread the love

उधम सिंह राठौर –  सम्पादक

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण कर इन्हें वन क्षेत्रों से हटाने की कार्यवाही के क्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज में गठित टीम द्वारा झिरना वन क्षेत्र में निर्मित एक अवैध धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण किया गया। किसी भी जनमानस / संस्था द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गयी इस धार्मिक संरचनाओं पर अपने धारणाधिकार प्रस्तुत नहीं किये जाने पर वन क्षेत्राधिकारी, झिरना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा झिरना रेंज में अवस्थित इस एक अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया गया है और वन क्षेत्र को अपने प्राकृतिक स्वरूप में लाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP प्रहलाद मीणा के एक्शन मोड में SOG – दो तस्कर दबोचे, भारी खेप जब्त"

 

इससे पूर्व बिजरानी व ढेला रेंज से भी कुल 07 अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाया गया है। इस प्रकार कार्बेट टाइगर रिजर्व से 08 अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया गया है। यह अभियान निरन्तर जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का एक्शन: बनभूलपुरा में CSC सेंटर चेकिंग, 08 सेंटर सील"

 

 

उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर (नैनीताल) ।