उत्तर प्रदेश क्राइम गजरौला

ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर 4 बच्चों की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

अमरोहा के गजरौला में ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर बिहार के जमुई जिले के गांव लक्ष्मीपुर निवासी सौरभ(3), अजित(3), सौनाली (7) और नेहा (5) की डूब कर मौत हो गई। ये बच्चे अपने परिजनों के साथ भट्ठे पर ही रहते थे। काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो चारो के शव गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने की साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार"

 

 

डीएम बीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य लांग्ने ने भी मुआयना किया।बिहार राज के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मजदूर परिवार नौनेर गांव में रजब अली के ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह सात बजे मजदूरों के परिवार में रामजी का बेटा सौरभ, अजय का बेटा अजित, नारायण की बेटी सौनाली व झगड़ू की बेटी नेहा ने परिजनों के साथ खाना खाया। इसके बाद सभी खेलने के लिए निकल गए। उनकी ईंट भट्ठा परिसर में बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइटो से रहे सतर्क: नैनीताल पुलिस की चेतावनी।

 

 

 

 

काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच झगड़ू को गड्ढे में सौरभ का पैर दिखाई दिया। उसके शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े। गड्ढों से चारों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"