उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर की दस वर्षीय बाल कलाकार किरन कोटवाल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

Spread the love

रामनगर की दस वर्षीय बाल कलाकार किरन कोटवाल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर की दस वर्षीय बाल कलाकार किरन कोटवाल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे कराया नाम दर्ज
==================
रामनगर उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बाल कलाकार किरन कोटवाल जो गुरुनानक पब्लिक स्कूल की पांचवी क्लास की छात्रा है |किरन ने काफी सालो की मेहनत से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो काफी बच्चों के प्रेरणा बन सकती है,किरन ने सबसे कम उम्र(नौ साल तीन माह और 28 दिन) की बाल कलाकार के रूप मे 50 म्यूजिकल वाद्य यंत्रो को बजा कर इन्फुलेंसर बन अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे दर्ज कराया जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है,किरन को 25 जनवरी 2026 को( जयपुर इंटरनेशनल सेंटर )अवार्ड कार्यक्रम मे ये सम्मान दिया गया |जिसमे कई राज्यों से चुने गए कुछ विशिष्ट प्रतिभावान प्रतिभाओ को ये अवार्ड सम्मान के लिए चयनित किया गया था,किरन ने पचास म्यूजिकल वाद्य यंत्रो को बजाना सीखने के लिए काफी सालो का लगातार कठिन अभ्यास किया है,और प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की कठिन साधना बार बार हाथो पर बेन्टेट या टेप आदि लगाकर अभ्यास करना,जिससे सितार, गिटार,वायलीन, की तारों से हाथो की चुभन कम हो और हाथ कटने से बचे..किरन अपनी पैठ पड़ाव म्यूजिक क्लास मे अपने पापा के साथ हर पल रियाज मे डूबी रहती है.. इस उपलब्धि को पाने के लिए उसने काफी अभ्यास किया है..

यह भी पढ़ें 👉  26 जनवरी को नैनीताल के DSA मैदान में भव्य गणतन्त्र दिवस परेड का आयोजन।

 

 

 

 

और अपने इस लक्ष्य को आख़िरकार पा ही लिया | इसमे सबसे ज्यादा स्पोर्ट उसके स्कूल प्रबंधक टीम व प्रधानाचार्य महोदया रितु मैम व वहा की टीचर्स का भी है.. जिन्होंने किरन को पढ़ाई मे काफी सहयोग दिया..और इस उपलब्धि को पाने मे अपना भरपूर सहयोग दिया.. किरन की इस उपलब्धि पर रामनगर क्षेत्र के सम्मानित विशिष्ट जनसेवी, पत्रकार बंधु,लोगों द्वारा नन्ही बाल कलाकार को अपना आर्शीवाद दिया गया.. और बाल कलाकार किरन कोटवाल को कला क्षेत्र मे बढ़ावा देने मे हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिलाया गया