उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

*सोचा था अंधेरे में चंदन काट हो जाऊंगा फरार, पर सामने आ गया नैनीताल पुलिस — SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के खौफ में हो गया पुष्पाराज गिरफ्तार*

Spread the love

*सोचा था अंधेरे में चंदन काट हो जाऊंगा फरार, पर सामने आ गया नैनीताल पुलिस — SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के खौफ में हो गया पुष्पाराज गिरफ्तार*

 

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के कड़े निर्देश पर नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में शातिर चंदन चोर पुष्पराज,*

*कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने चोरी की गई कीमती चंदन की लकड़ी के साथ किया गिरफ्तार,*

दिनांक 20.01.2026 को वादी श्री उमेश चन्द्र डालाकोटी पुत्र स्व0 जगदीश चन्द्र डालाकोटी निवासी डालाकोटी कंपाउंड रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में वादी के कंपाउंड से अज्ञात चोर द्वारा चन्दन का पेड़ काटकर कीमती हिस्से को चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से पैरा एथलीट डॉ. दीपा मलिक की शिष्टाचार भेंट

 

 

 

उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर नं0 24/26 धारा-305A बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गई।

*SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित कर मामले का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए गए।
*पुलिस अधीक्षक नगर श्री मनोज कुमार कत्याल* के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता* के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलर्ट जारी कर बैरियरो की चेकिंग प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *कप्तान की कप्तानी में नशे के विरुद्ध जंग है जारी लगातार हो रही है नशे के सौदागरों अपराधियों की गिरफ्तारी* *SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० का दो टूक संदेश — देवभूमि में नशे की कोई जगह नहीं, 62 लाख की स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार*

 

 

 

 

पुलिस टीम द्वारा टांडा बैरियर में चेकिंग के दौरान अभियुक्त को उसकी नीले रंग की *यामाहा R-15 मोटरसाइकिल (UK04 AQ 7350) तथा चोरी की गई चंदन की लकड़ी के 06 टुकड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया।*

*गिरफ्तार अभियुक्त* इन्द्रजीत राय पुत्र परमत राय निवासी गांधीनगर वार्ड न0-01 थाना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 31 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*
चन्दन की लकड़ी के 06 टुकड़े

*पूछताछ में बड़े खुलासे*

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया किया कि वह पूर्व में गदरपुर व दिनेशपुर थानों से चोरी एवं अवैध हथियार के मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “जागरण फोरम” संवाद कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

 

 

जेल में उसकी मुलाकात कमल उर्फ कोमल ढाली, निवासी सूरज फार्म, ओझा, बिलासपुर (रामपुर) से हुई, जो चंदन तस्करी के मामलों में जेल गया था।
चोरी की योजना बनाकर दोनों अभियुक्त रात्रि में हल्द्वानी पहुंचे, रामपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में मंदिर के पीछे चंदन का पेड़ काटा। आवाज होने पर लोगों के निकलने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की तार तक काट दी गई। बाद में लकड़ी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेचने की योजना थी, नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर इरादों पर पानी फेर दिया।

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 गौरव जोशी
2-कानि0 संतोष बिष्ट
3-कानि0 भूपाल सिं

*मीडिया सेल*
*नैनीताल पुलिस।*