उधम सिंह नगर क्राइम

जनपद ऊधम सिंह नगर में गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन चैकिंग अभियान l

Spread the love

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

जनपद ऊधम सिंह नगर में गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।

दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने पर 57 वाहनों को किया सीज व कुल 749 वाहनों का किया गया चालान।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजूनाथ टीoसीo महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात महोदय के निर्देशन में दिनांक 20-04- 2023 से 27- 04- 2023 तक जनपद में ट्रैक्टर ट्राली / डम्पर / कैन्टर इत्यादि भारी वाहनों में दोषपूर्ण नम्बर प्लेट (स्पष्ट रूप से न दिखाई देने वाली) का प्रयोग करने एवं वाहन के आगे-पीछे बिना नम्बर प्लेट तथा ए०आर०टी०ओ० द्वारा जारी नम्बर प्लेट से भिन्न नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने में जुटे जनपद नैनीताल के एसएसपी मीणा मोटरसाइकिल से 36 लाख से अधिक कीमत की स्मैक तस्करी करता 01 तस्कर SOG की गिरफ्त में

 

 

उक्त अभियान के दौरान जनपद ऊधम सिंह नगर में वाहनों द्वारा दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले “कुल 749 वाहनों का” चालान किया गया जिसमें से “57 वाहनों को सीज” किया गया।जनपद ऊधम सिंह नगर में वाहनों में दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी l

यह भी पढ़ें 👉  01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित   पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

 

#जनता से अपील— पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात महोदय ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद में संचालित सभी वाहन चालकों से वाहनों में स्पष्ट नम्बर प्लेट का प्रयोग करने की जनता से अपील की जाती है l

यह भी पढ़ें 👉  *परिवहन विभाग की चैकिंग कार्यवाही में 54 वाहनों के चालान, 21 सीज