उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, तीन फर्जी क्लीनिक सील।

Spread the love

रामनगर में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, तीन फर्जी क्लीनिक सील।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर में बिना डिग्री और पंजीकरण के चिकित्सा सेवाएं दे रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तीन अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी पर्व: एसएसपी के निर्देशन में बाजारों व मेला स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात

 

 

 

 

यह संयुक्त कार्रवाई डिप्टी सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. चंद्रा पंत और रामनगर की औषधि निरीक्षक डॉ. अर्चना के नेतृत्व में की गई। स्वास्थ्य विभाग को मोहल्ला गूलरघट्टी क्षेत्र में एक अवैध क्लीनिक के संचालन को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  महिला पर हमले के आरोपी बाघ की तलाश पूरी? सांवल्दे से नर बाघ पकड़ा गया डी इन ऐजांच जारी।

 

जांच के दौरान गूलरघट्टी मोहल्ले में डॉ. मुजीबुर्रहमान द्वारा संचालित क्लीनिक पर छापा मारा गया, जहां मौजूद व्यक्ति कोई भी वैध चिकित्सकीय डिग्री या पंजीकरण प्रमाणपत्र नहीं दिखा सका। इसके बाद उसी क्षेत्र में डॉ. नदीम अख्तर के क्लीनिक की जांच की गई, वहां भी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

 

 

 

 

इसके अलावा भवानीगंज क्षेत्र में संचालित एक अन्य क्लीनिक की जांच में भी चिकित्सा अभ्यास से संबंधित कोई वैध डिग्री या प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों अवैध क्लीनिकों को मौके पर ही सील कर दिया।