क्राइम रामनगर

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने अवैध खनन से भरा एक डंपर एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ंजा से बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

अवैध खनन पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही।

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन  प्रकाश चन्द्र आर्य ,, एआरटीओ रामनगर  संदीप वर्मा ,एस ० डी ०अो ० रामनगर  प्रदीप धौलाखण्डी के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल  पूरन सिंह खनायत व रामनगर रेंज की टीमों के नेतृत्व में आज दिनांक 21,04, 2023 को एक डंपर कालूसिद्ध गेट , एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ंजा से बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा तीनों वाहनों को पापड़ी चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम ARTO और परिवहन विभाग, अवैध वाहन दौड़ रहे बेखौफ।

 

 

साथ ही परिवहन विभाग की टीम के द्वारा वाहनों के कागजात ,फिटनैस ,वाहन चालकों के लाईसेंस व अोवरलोड को चैक किया गया। अवैध खनन वालों को किसी भी दशा में नहीं बख्शा जाएगा।