महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। आगामी दिनों में महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर लिया है।
शनिवार को पुलिस लाइन नैनीताल में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने जनपद के सभी राजपत्रित और पुलिस अधिकारियों को वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत ब्रीफिंग दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी से तैनात रहें, आमजन से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें।
आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आईजी सुरक्षा अभिसूचना श्री करन सिंह नगन्याल और एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सुरक्षा व्यवस्था को त्रुटिरहित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का कार्यक्रम स्थल में प्रवेश वर्जित रहेगा।
जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रायाल ने भी पुलिस-प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने पर बल दिया।
एसएसपी नैनीताल ने सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रहते हुए जनता को असुविधा से बचाने और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सुरक्षा ड्यूटी में ATS, BDS, SDRF, फायर एवं एंटी-ड्रोन टीमों को भी एक्टिव मोड पर रखा गया है।
इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने रूट और डिप्लॉयमेंट की जानकारी दी, जबकि एएसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल ने संचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से पहुंचे अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहे। कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 302 एसआई/निरीक्षक, 938 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल और 3 कंपनियां पीएसी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात की गई हैं।
📍 मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस







