
धनतेरस पर खरीदी थी नई बुलेट, मुरथल से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा — तीन युवकों की गई जान
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
स्वरूप नगर में दर्दनाक सड़क हादसा — बुलेट 100 किमी की रफ्तार से जर्सी बैरियर से टकराई, तीन दोस्तों की मौके पर मौत
धनतेरस पर खरीदी थी नई बाइक, मुरथल से पार्टी कर लौट रहे थे युवक
दिल्ली। स्वरूप नगर स्थित जीटी करनाल रोड पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। रात करीब 1:30 बजे तेज रफ्तार बुलेट बाइक (100 किमी/घं.) सड़क किनारे लगे सीमेंट के जर्सी बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक उछलकर दूर जा गिरी और उसमें आग लग गई।
हादसे में सुमित (27), मोहित (26) और अनुराग (23) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तीनों युवक शिवराम पार्क, नांगलोई के रहने वाले थे और मुरथल में पार्टी कर बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय वे नशे में थे या नहीं — इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।
परिजनों ने एनएचएआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “यदि बैरियर से पहले चेतावनी बोर्ड या साइन नहीं लगा होता तो यह हादसा नहीं होता।” पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
धनतेरस पर खरीदी थी नई बाइक
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी के अनुसार, तीनों युवक बचपन के दोस्त थे। धनतेरस के दिन अनुराग ने नई बुलेट बाइक खरीदी थी, जिसके बाद सुमित और मोहित ने पार्टी की मांग की। मंगलवार शाम तीनों मुरथल पराठे खाने के लिए निकले थे। रात लगभग 10:45 बजे वे घर से रवाना हुए और देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ।
स्वरूप नगर पुल के पास सड़क किनारे करीब 15 फीट लंबा हिस्सा टूटा हुआ था। अंधेरे के कारण बैरियर युवकों को नजर नहीं आया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। हादसे में तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जो उनकी मौत का कारण बनीं।















