
राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली की अनूठी पहल — जरूरतमंद परिवारों संग मनाई खुशियों की दीपावली
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
*बाल कल्याण समिति ने राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली ने संसाधन विहीन विद्यार्थियों के परिवारों के साथ मनाई दीपावली*
बाल कल्याण समिति राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के सदस्यों द्वारा विद्यालय के सेवित क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरलाल, देवीचौड़, गर्जिया, ढिकुली एवं रिंगौड़ा में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से निर्बल वर्ग के 30 परिवारों के साथ दीपावली पर्व मनाया। समिति ने विद्यार्थियों के घर जाकर उन्हें दीवाली की मिठाई तथा गिफ्ट प्रदान किए एवं ज़रूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।
अचानक अपने घर पर अध्यापकों और गणमान्य लोगों को देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।समिति के सदस्यों ने बच्चों के परिजनों से बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन एवं समस्याओं पर बात की तथा सुधार पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अभाव में जीवन जी रहे बच्चों एवं उनकी परिवारजनों के मनोबल को बढ़ाया गया।परिजनों ने समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
बाल कल्याण समिति प्रतिवर्ष अपने विद्यालय के आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के विद्यार्थियों के परिवारों के साथ दीपावली का पर्व मनाती है ।इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल, उपाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद सिंह रावत ,कोषाध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट, सचिव दिनेश चंद सिंह रावत,आडिटर सेवानिवृत वित्त अधिकारी एन के नैनवाल, उपसचिव जगदीश छिमवाल, समाजसेवी गणेश रावत, चंदन सिंह रावत,सी बी एस कन्याल, रुचि आर्या, लोकेश सिंह रावत, रुचि पांडे ,समाजसेवी विनय बलौदी , पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी, दया कृष्ण सती, अखिलेश मैंदोला आदि अनेक समिति के आजीवन सदस्यों ने जरुरतमंद परिवारों को मिठाईयां एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की।















