उत्तराखंड में पहली बार सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप, सीएम धामी बोले—राज्य बनेगा खेलभूमि।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड में आयोजित 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें देश के 28 राज्यों से 54 टीमें और लगभग एक हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं
बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और टीम भावना सिखाने का माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों से देश में खेलों के प्रति नई चेतना आई है और भारत वैश्विक खेल मंच पर नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद उत्तराखंड तेजी से खेलभूमि के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में ₹517 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित की जा रही है। जल्द ही आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों के साथ स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू होगा। साथ ही हल्द्वानी में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, खेल किट, राज्य स्तरीय पुरस्कार और 4 प्रतिशत खेल कोटा बहाली जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ₹50-50 लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने देहरादून में बास्केटबॉल प्रशिक्षण अकादमी के लिए जिलाधिकारी को भूमि चिन्हित करने तथा हल्द्वानी स्थित निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के निकट एक और प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल विभाग को बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल, उपाध्यक्ष आदित्य चौहान, मंदीप सिंह ग्रेवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
