उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 2 दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर–दरोगाओं के तबादले

Spread the love

नैनीताल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 2 दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर–दरोगाओं के तबादले

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार को जारी आदेश में दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों और दरोगाओं का तबादला कर दिया गया है।

रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी को प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी बनाया गया है, जबकि प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सैल हरपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना चोरगलिया भेजा गया है। कालाढूंगी प्रभारी विजय मेहता को प्रभारी एएनटीएफ, हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ और पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुई 23वीं पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ

लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल को प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है, जबकि प्रभारी सम्मन सेल ब्रजमोहन सिंह राणा को प्रभारी निरीक्षक लालकुआं भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी सम्मन सेल की जिम्मेदारी मिली है।

रामनगर को नई जिम्मेदारी
एसएसआई हल्द्वानी महेंद्र प्रसाद को एसएसआई रामनगर बनाया गया है, जबकि बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह को कोतवाली रामनगर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर हल्द्वानी में “नो पार्किंग” में खड़े 38 वाहनों पर पुलिस की कार्यवाही*

इसके अलावा कई उपनिरीक्षकों को भी अलग-अलग थानों और चौकियों की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई राजेश जोशी को एसओजी, थाना मुखानी में तैनात एसआई वीरेंद्र बिष्ट को थाना तल्लीताल, एसआई जोगेंद्र यादव को लालकुआं और प्रभारी चौकी धानाचूली विजय कुमार को थाना बेतालघाट भेजा गया है। वहीं, बेतालघाट में तैनात एसआई हरिराम को चौकी धानाचूली प्रभारी बनाया गया है।

महिला उपनिरीक्षकों की भी तैनाती बदली गई है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई आशा बिष्ट को मल्लीताल और एसआई आरती को हल्द्वानी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  “सीएम पुष्कर सिंह धामी को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति”

यातायात विभाग में भी फेरबदल
एसएसपी ने यातायात विभाग में भी बदलाव किए हैं। यातायात प्रभारी भवाली निरीक्षक महेश चंद्रा को यातायात प्रभारी हल्द्वानी बनाया गया है, जबकि यातायात प्रभारी हल्द्वानी निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट को यातायात प्रभारी भवाली की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएसपी का कहना है कि तबादले रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा हैं और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।