अनुशासनहीनता पर सख्ती – आयुक्त ने कानूनगो के घर जाकर फाइलों की जांच की, कार्रवाई के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 23 सितम्बर 2025।
कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील परिसर की सफाई, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा प्रावधानों की समीक्षा करते हुए मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, शौचालयों की नियमित सफाई और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में पाया गया कि तहसील में अब तक दर्ज 7000 प्रकरणों में से 1044 लंबित हैं। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि तीन वर्ष से अधिक पुराने सभी प्रकरण अगले तीन माह में निस्तारित किए जाएँ और सुनवाई में अनावश्यक लंबी तिथियां न दी जाएँ।
आयुक्त को जानकारी मिली कि सुपरवाइजर कानूनगो ने धारा 143 से संबंधित फाइलें अपने घर पर रखी हुई हैं। वे स्वयं मौके पर पहुँचे और फाइलों की जांच की। उन्होंने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए संबंधित कानूनगो पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए तथा जिलाधिकारी को सभी फाइलों की जांच के निर्देश दिए।
वसूली की स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि इस वर्ष अब तक ₹3.45 करोड़ वसूली हो चुकी है, जबकि ₹4.99 करोड़ की वसूली शेष है। आयुक्त ने वसूली सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दाखिल-खारिज और नोटशीट प्रक्रिया में कमियां सामने आने पर उन्होंने अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से पालन करने और समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
आयुक्त ने कहा कि तहसील में पारदर्शिता, अनुशासन और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
