तहसीलदार कुलदीप पांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
रोशनी पांडेय
नैनीताल और लालकुआं दोनों तहसीलों का चार्ज संभालते हुए जनता की समस्याओं का कर रहे समाधान
नैनीताल। जनपद नैनीताल में प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच तहसीलदार कुलदीप पांडे को अब एक साथ नैनीताल और लालकुआं तहसील की कमान सौंपी गई है। दोनों तहसीलों का चार्ज एक साथ संभालना न केवल चुनौतीपूर्ण है बल्कि बड़े दायित्व की मांग करता है।
वरिष्ठ पत्रकार रोशनी पांडे से विशेष बातचीत में तहसीलदार ने कहा कि –
“मुझे जनपद नैनीताल और लालकुआं तहसील की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिला है, जिसे मैं पूरी निष्ठा और गंभीरता से निभा रहा हूं। हर बृहस्पतिवार और मंगलवार को मैं लालकुआं तहसील में जनता की समस्याएं सुनने और उनके समाधान हेतु मौजूद रहता हूं, जबकि शेष दिनों में नैनीताल तहसील में लोगों की समस्याओं का निराकरण करता हूं। मुझे खुशी है कि जनता मेरे कार्य से संतुष्ट है और जिलाधिकारी के संरक्षण में काम करना मेरे लिए गौरव की बात है।”
तहसीलदार पांडे का मानना है कि जनता की समस्याओं को सुनना और उन्हें प्राथमिकता के साथ सुलझाना प्रशासन की सबसे पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोशिश यही है कि किसी भी व्यक्ति को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और समयबद्ध तरीके से राहत दी जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसीलदार की कार्यशैली पारदर्शी और संवेदनशील है। दो तहसीलों का कार्यभार संभालते हुए भी वे पूरी गंभीरता और सहजता से समस्याओं को सुनते हैं और तुरंत कार्रवाई करते हैं।
इस नई जिम्मेदारी के साथ ही कुलदीप पांडे का प्रशासनिक अनुभव और जनता से जुड़ाव दोनों ही कसौटी पर हैं। मगर अब तक उनकी कार्यशैली से लोगों में संतोष और भरोसा देखने को मिल रहा है।
