उत्तराखंड देहरादून सियासत

मुख्यमंत्री धामी ने सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुई 23वीं पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि  सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जन सुविधाओं के लिए बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी को सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 टीमों ने दिखाया जोश।

 

 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट, श्री नरेश बंसल, मेयर श्री सौरभ थपलियाल, विधायक श्री खजानदास, श्री उमेश शर्मा काऊ, अन्य जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।