मॉडर्न पेंटाथलॉन में दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीतने वाली भार्गवीं रावत को राज्य सम्मान
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
हल्द्वानी। वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा भार्गवीं रावत को राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त 2025) के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्हें नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भार्गवीं रावत ने इस वर्ष 14 फरवरी को आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में मॉडर्न पेंटाथलॉन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।
राज्य स्तर पर मिली इस उपलब्धि और सम्मान से न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।

