रोशनी पांडे प्रधान संपादक
गाजियाबाद के घुकना में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जहर खा लिया।युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर जानकर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।जानकारी के अनुसार आज सुबह जब लड़की के पिता मंदिर गए थे और वह घर में अकेली थी उसी वक्त उसका प्रेमी वहां पहुंचा।
दोनों के बीच क्या हुआ इसका तो पता नहीं चला लेकिन फिर युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और खुद भी जहर खा लिया।शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि प्रेमी पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम देने आया था। मामले की जांच जारी है।