उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

बनभूलपुरा पुलिस का सट्टा खाई-बाड़ी पर प्रहार, एक अभियुक्त सट्टा पर्ची व नगदी सहित गिरफ्तार,।

Spread the love

*बनभूलपुरा पुलिस का सट्टा खाई-बाड़ी पर प्रहार, एक अभियुक्त सट्टा पर्ची व नगदी सहित गिरफ्तार,।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* के आदेशानुसार जनपद में *अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध* चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा से घर छोड़कर आई थीं नाबालिग बालिकाएँ, मुखानी पुलिस ने किया परिजनों के सकुशल सुपुर्द।

*प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी बनभूलपुरा के नेतृत्व* में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा
दिनांक 24.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा *मो. खालिद पुत्र मो. तय्यब निवासी दुर्गा मंदिर के पास, बड़ी रोड इंदिरानगर थाना बनभूलपुरा* को छोटी रोड बरसाती नाले के पास से *सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त के कब्जे से *सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता एवं नगदी ₹5340* बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  थराली आपदा पर धामी का त्वरित एक्शन: राहत-बचाव कार्य में तेजी, जिलाधिकारी की सराहना

इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में धारा 13 G Actके अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*पुलिस टीम*

1. उ0नि0 नीरज चौहान
2. का0 दिलशाद अहमद
3. का0 सुच्चा सिंह