जम्मू क्राइम

“कठुआ में बादल फटने से तबाही: चार की मौत, कई घायल”

Spread the love

कठुआ में बादल फटने से तबाही: चार की मौत, कई घायल”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। राजबाग के सोफेन इलाके में गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिरने से चार घर मलबे में दब गए। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मीणा की रणनीति ने फायरिंग गैंग को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बेतालघाट पुलिस को बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 03 गिरफ्तार, अब तक कुल 09 आरोपी हवालात में।

 

 

 

राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम ARTO और परिवहन विभाग, अवैध वाहन दौड़ रहे बेखौफ।

भारी बारिश के चलते 80 फीसदी सड़क मार्ग बह गया है और कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। कठुआ शहर जलमग्न हो गया है, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। शहर से गुजरने वाली खड्ड के ओवरफ्लो होने से हालात और बिगड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी में हुई सनसनीखेज योग ट्रैनर हत्याकाण्ड का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन ने उझ नदी समेत तमाम जलाशयों का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने की चेतावनी दी है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। जोड़, डिलवां और जंगलोट सहित कई क्षेत्रों में भारी नुकसान की खबर है।