ग्राम चिलकिया से तनु प्रिया 702 वोटों से विजयी
रामनगर (नैनीताल), 31 जुलाई:
ग्राम पंचायत चुनाव में ग्राम चिलकिया से तनु प्रिया ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 702 वोटों के अंतर से हराया। तनु प्रिया की यह जीत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने तनु प्रिया की जीत को विकास और ईमानदार नेतृत्व की जीत बताया है। जीत के बाद समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया और गांव में विजय जुलूस भी निकाला गया।